तपती धूप में पढ़ने को मजबूर बच्चे

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

सुबाथू  —  सुबाथू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र में अभी तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है और विद्यार्थी खुले आसमान में तपती धूप में पढ़ने को मजबूर हैं, जिससे विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और भवन का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। बता दें कि सुबाथू स्कूल का भवन लगभग दो साल पहले जल कर राख हो गया था और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने सुबाथू स्कूल का दौरा किया था और भवन निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री से धनराशि उपलब्ध करवाई थी। परंतु अभी तक भवन बन कर तैयार नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में भी रोष है और लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि भवन का कार्य जल्द करवाया जाए, ताकि बच्चों को दिक्कतों का सामना करना न पड़े। ग्रामीणजनों ने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए अनेक घोषणाएं करती है। मंत्री मंचों से शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक घोषणाएं करते हैं, फिर भी स्कूलों के बच्चों को बैठने के लिए भवन तक नहीं है तो फि र कैसे शिक्षा का स्तर सुधरेगा। इस बारे में एसएमसी अध्यक्ष केवल राम का कहना है कि शिक्षा विभाग से अभी फं ड नहीं आया है और इस कारण खिड़की दरवाजे व रंग रोगन का काम बाकी रह गया है और अभी चार कलासों के बच्चे नए कमरों में बैठ रहे हैं । इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अजीत कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल भवन का कार्य चल रहा है। इस माह के अंत में स्कूल भवन तैयार हो जाएगा । सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शडील से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए है। जल्द से जल्द स्कूल भवन का कार्य खत्म किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App