…तभी पूरा हो पाएगा आंकड़ा

By: Apr 12th, 2017 12:01 am

हमीरपुर — पिछले वर्ष हिमाचल सरकार को शराब ठेकों से 962 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी। इसके चलते हिमाचल सरकार ने इस वर्ष के लिए 1105 करोड़ की रिजर्व प्राइस निर्धारित की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद शराब कारोबारी बैकफुट पर आ गए। सरकार खुद शराब बेचकर तीन जिलों से 116 करोड़ से ज्यादा कमाई कर लेती है तो पिछले साल का आंकड़ा छू लिया जाएगा। हालांकि इन जिलों की बिक्री नेगोसिएशन में 120 करोड़ पर लटकी है। इस कारण तीनों जिलों को बिवर्स के हवाले किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App