तलमेहड़ा में पढ़ाया यातायात का पाठ

By: Apr 13th, 2017 12:05 am

तलमेहड़ा —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राममूर्ति लट्ठ ने की। इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात् एनएसएस स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल, सहप्रभारी प्रवक्ता अनु बाला के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली, जिसे प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर मेन बाजार तलमेहड़ा और गांव भलखूं होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी जीवन शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थियों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सड़क पर पैदल चलते हुए भी सजग रहने की सीख दी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया वह भी अपने बच्चों को यातायात नियमों का पालना करने हेतु प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर कुलदीप चंद, बलदेव राज, जीवन लाल, शशिपाल, सुभाष चंद व शीतला आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App