दरगेला में गहराया पेयजल संकट

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

शाहपुर —  पेयजल की कमी को दूर न होने पर विभाग के कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया के चलते पंचायत दरगेला में पेयजल की  समस्या इतनी गहरा गई है कि गांववासियों को मंगलवार को आईपीएच का दरवाजा खटखटाना पड़ा। गांववासियों के मुताबिक उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से  पेयजल सुचारू बनाने की मांग की, परंतु यह समस्या हल नहीं हो पाई है। विभाग के कार्यालय पहुंचे दरगेला पंचायत के वार्ड आठ गोजू के निवासी कश्मीर सिंह,  राजिंदरए ईशु, सुरेश, राज भंद्राल, सुमन शर्मा, नीलम शर्मा, कमल, संतोष, रेखा, इंदु, अनुराधा, भूपिंद्र,  सोहन भंद्राल,  ओम शर्मा, कृष्ण, निमो, कल्पना,  रविंद्र, शकुंतला, शीदो देवी, गुड्डो देवी व कलो देवी आदि ने कहा कि उन्हें उनके वार्ड में लगे हैंडपंप से पेयजल दिया जाता है, परंतु हैंडपंप से पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होती, जिस कारण वह पानी की समस्या से जूझ रहे हैं । उनका कहना है कि हैंडपंप ठीक करने के लिए वह करीब दो महीनों से अधिकारियों से बात कर रहे हैं, परंतु विभाग इसे ठीक नहीं करवा रहा है। जब शिष्टामंडल जब विभागीय अधिकारियों से मिलने आया, तो कार्यालय में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था, जिस कारण उन्होंने विभाग के अधीक्षक बाला राम ठाकुर व शाहपुर अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता विवेक वीर राणा के पास अपनी समस्या रखकर इसे दूर करने का आग्रह किया। इस संदर्भ में जब विभाग के अधिकारियों से जानना चाहा, तो बताया गया कि अधिशाषी अभियंता विभागीय कार्य से कहीं बाहर गए हैं,  जबकि सहायक अभियंता छुट्टी पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App