दलाईलामा ने नहीं बताया खूबसूरत त्वचा का राज

By: Apr 3rd, 2017 12:02 am

गुवाहाटी— तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने रविवार को कहा कि वह अपनी सुंदर त्वचा का राज अपने तक ही रखना चाहते हैं। एक कार्यक्रम के अवसर पर लोगों ने उन से पूछा कि 80 साल के उम्र में भी वह 70 साल के लगते हैं, इसका राज क्या है। इस पर दलाईलामा ने जवाब दिया कि यह एक राज है, जिसे मैं किसी को नहीं बताऊंगा। इसके बाद वहां उपस्थित लोग ठहाके लगाने लगे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी मस्तिष्क की शांति है। बाहरी सुंदरता से कहीं ज्यादा जरूरी है आंतरिक सुंदरता। वह ‘वर्तमान समय में प्रचीन भारत का ज्ञान’ विषय पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। वहीं तिब्बतियों के सर्वोच्च धार्मिक गुरु दलाईलामा ने धर्म परिवर्तन पर अपनी असहमति जताते  हुए कहा  है कि धर्म परिवर्तन से व्यक्ति के मन में भ्रम पैदा हो सकता है। दलाईलामा ने ‘नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव’ कार्यक्रम में बलात धर्मांतरण संबंधी रिपोर्टों पर राय पूछे जाने पर कहा कि धर्म परिवर्तन अच्छा नहीं है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह बेहतर है कि वह अपने धर्म में आस्था बनाए रखे, क्योंकि धर्म बदलने से भ्रम पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि धर्म एक बहुत ही गहरी व्यक्तिगत पसंद है और किसी भी व्यक्ति पर जबरन कोई भी धर्म नहीं थोपा जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App