दवाओं को कर से मुक्त करे सरकार

By: Apr 24th, 2017 12:01 am

मंडी — प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने सरकार से दवाओं को कर मुक्त करने की मांग उठाई है। प्रदेश मेडिकल रिपे्रजेंटेटिव एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन रविवार को मंडी में आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रदेश प्रधान कामरेड हुकम शर्मा ने किया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य कामरेड नरेंद्र कौशल ने कहा कि बैठक में दवा को कर मुक्त करने सहित इंडस्ट्रियल ट्राइप रटाइट कमेटी की बैठक जल्द बुलाने, मेडिकल और बिक्री प्रतिनिधियों के लिए वैधानिक कार्य नियम सुनिश्चित करने, श्रम कानूनों में बदलाव निरस्त करने आदि मांगें उठाई गईं। इस मौके पर जिला की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें सत्य प्रकाश को प्रधान, संतोष ठाकुर व यतेंद्र ठाकुर को उपप्रधान, शमशेर ठाकुर को सचिव, विनोद ठाकुर व अनिल शर्मा सहसचिव, विपिन टंडन कोषाध्यक्ष, जगदीश चंद, चंद्रशेखर, धमेंद्र, गोपाल, प्रवीण, ललित, गौतम ठाकुर व अजय शर्मा को सदस्य चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App