दस फीसदी बचे ठेकों पर आज होगा फैसला

By: Apr 10th, 2017 12:01 am

शिमला – प्रदेश में शराब के बचे हुए लगभग दस फीसदी ठेकों को लेकर फैसला सोमवार को होगा। सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग सोमवार को इसकी विस्तृत जानकारी सरकार को भेजेगा और बताएगा कि कितना कारोबार हो चुका है और कितने ठेके शेष रह गए हैं। इन बचे हुए शराब ठेकों को बिवरेज लिमिटेड को देने के संबंध में फैसला होगा। सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी है। माना जा रहा है कि यह मामला भी कैबिनेट के ध्यान में लाया जाएगा। उधर विभाग ने वर्तमान में लगभग 1000 करोड़ रुपए का करोबार शराब ठेकों की बिक्री से कर लिया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले में अधिक है। यह दावा विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने भी जताया है, जिनका कहना है कि पिछले साल के मुकाबले अधिक राजस्व जुटाया गया है। इसका विस्तृत ब्यौरा सोमवार को सामने आएगा, जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। सोमवार से सभी स्थानों पर शराब ठेके भी खुल जाएंगे, जिसके लिए बिवरेज लिमिटेड से ठेकेदारों ने स्टॉक उठाना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App