दिल्ली में हत्या के लिए मोस्ट वांटेड है आरोपी

By: Apr 12th, 2017 12:15 am

सुंदरनगर में एएसआई पर तानी पिस्टल

newsसुंदरनगर – सुंदरनगर के पुंघ में पुलिस नाके पर एएसआई पर पिस्टल तानने की घटना के बाद हथियार व 20 राउंड सहित पकड़ा गया शातिर अंशुल धनखड़ पुत्र जय प्रकाश धनखड़ निवासी आरजेड बाबा हरिदास नगर नजबगढ़ नई दिल्ली का रहने  वाला है। दिल्ली में हत्या व जानलेवा हमले के विभिन्न मामलों में मोस्ट वांटेड अपराधी है और चावला ठाणे में दर्ज बहुचर्चित लाइव मर्डर इन 7 सेकंड का भी मुख्य अभियुक्त है। यह खुलासा संबंधित ठाणे से संबंधित दिल्ली से सुंदरनगर आई तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने किया है। पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक राजेश, उपनिरीक्षक अनुज यादव व कांस्टेबल महिंद्र अंशुल धनखड़ की शिनाख्त कर वापस दिल्ली लौट गए हैं। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी लॉ स्टूडेंट है। बहरहाल शातिर बदमाश को पुलिस ने ठाणे में ही बंदीग्रह में कड़ी सुरक्षा में रखा हुआ है। इसकी सुरक्षा के लिए तकरीबन तीन-तीन घंटे की शिफ्ट के लिए 24 घंटे में कुल 16 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, दूसरी और फरार 28 वर्षीय शातिर विकास दलाल पुत्र ओम प्रकाश जाट निवासी रिवाड़ी खेड़ा जिला झज्जर हरियाणा भी इसकी गैंग का मेंबर है, जिसका अभी कोई पता नहीं लग पाया है। अंशुल धनखड़ के खिलाफ  दूसरे राज्य में 302 व 307 के मामले दर्ज हैं, दिल्ली पुलिस को इस आरोपी के बारे में सूचित किया गया है। इसकी शिनाख्त को विभिन्न पुलिस टीमें यहां पहुंचीं। न्यायालय के आदेश पर ही इसे ट्रांजिट रिमांड पर भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App