दूधिया रोशनी ने बढ़ाई धर्मशाला की कमाई

By: Apr 24th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला —  चंडीगढ़-दिल्ली-बंगलूर जैसे व्यस्त शहरों की तर्ज पर अब धर्मशाला में भी नाइट लाइफ लंबी हो चली है। शहर में लगी तीन हजार एलईडी लाइट्स ने स्मार्ट सिटी की रफ्तार को दोगुना कर दिया है। अभी तीन हजार लाइट्स और लगाईर् जानी हैं,जिसके बाद धर्मशाला में 24 घंटे भागदौड़ होती नजर आएगी, जिससे कमाई के साधन भी यहां और बढ़ जाएंगे। बताते हैं कि जल्द ही तीन हजार लाइट्स को निगम के 17 वार्ड के मुख्य स्थानों पर स्थापित कर दिया जाएगा। अभी टारगेट से आधी लाइट्स लगी हैं,लेकिन धर्मशाला में आलम यह है कि  अंधेरा होने पर भी दुकानें और रेहड़ी-फडियां बंद नहीं होती हैं। इससे रेहड़ीधारकों को  दूधिया रोशनी में खूब चांदी कूटने का मौका मिल रहा है। इससे  पहले दुकानें और रेहड़ी-फडि़यां जल्द ही बंद हो जाती थी, लेकिन अब रात 11 बजे तक चहल-पहल देखने को मिल रही है।  नगर निगम धर्मशाला द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर  लाइट्स लगवा दी गई हैं। कारोबारी संजय का कहना था कि पहले  सात और आठ बजे से पहले-पहले धर्मशाला के मुख्य शहरों की दुकानें और रेहड़ी-फडि़यां बंद हो जाती थी, लेकिन अब शहर में रोशनी होने से नौ से 11  बजे तक बाजार में खूब रौनकें देखने को मिल रही हैं।  लाइट्स लगने से सुबह-शाम दाड़ी मांझी और चरान खड्ड पुलों पर अलग सा नजारा है।

शहर में रात को घूमने में कोई डर नहीं

चरान-बड़ोल के दुकानदार बादल डोगरा का कहना है कि स्ट्रीट लाइट्स के होने से धर्मशाला शहर में रौनके बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि अब लोग देर रात तक शहर में बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। साथ ही दुकानों में भी खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। कचहरी के राहुल का कहना है कि वह फल और सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं, जिसमें अब लोग शाम के समय और देर रात तक पहुंचते हैं। इससे पहले दुकानें जल्द ही बंद करके वापस लौटना पड़ता था।

लाइट्स लगने से कारोबार में बढ़ावा

धर्मशाला के कोतवाली बाजार में रहेड़ी लगाने वाले  चार्ट भंडार के विनोद का कहना है कि अब शहर में काफी रात तक लोगों के आने का सिलसिला जारी रहता है। शाम के समय स्ट्रीट लाइट होने से बाजार उभरने का सही मौका मिल रहा है। कचहरी बाजार के आदित्य का कहना है कि बाजार में स्ट्रीट लाइट होने से बिजनेस में भी इजाफा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App