दूसरी शाम राखी गौतम के नाम

By: Apr 30th, 2017 12:07 am

NEWSNEWSNEWSकुल्लू  – पीपल जातर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या काफी आकर्षक रही। इस दौरान कलाकारों ने अपने गीतों ने खूब धमाल मचाया। वहीं, कॉमेडी कलाकारों ने दर्शकों को हंसाया। दूसरी संध्या में रौरिक आर्ट गैलरी के रशियन अधिकारी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।  कल्चर कमेटी ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परिधानों के साथ स्वागत किया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार पार्श्व गायिका राखी गौतम के नाम रही। राखी ने अपने गीतों के साथ लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू की दर्शकदीर्घा में बैठे दर्शकों को झूमने पर  मजबूर कर दिया।  वहीं, पहाड़ी कलाकार रमेश ठाकुर ने भी कुल्लवी गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा हास्य कलाकार भोटू शाह और कविता भल्ला ने दर्शकों को खूब लोट-पोट किया। रशियन ग्रुप ने भी समूह नृत्य कर रशिया की संस्कृति से रू-ब-रू करवाया।   इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में स्प्रिंग क्वीन-2017 प्रतियोगिता में अलग-अलग परिधानों में युवतियों ने कैटवॉक किया। सुनीता भारद्वाज थाची, विकास म्यूजिकल ग्रुप कुल्लू, तेजा सिंह ज्ञोन्नबुआई, प्रेमलता भुलंग, सुनीता खड़ीहार, खूशबू भारद्वाज कुल्लू, इशिता कुल्लू, सोनिया शीशामाटी, भास्कर म्यूजिकल ग्रुप काइस, क्षितिज गौतम कुल्लू, पूर्वश पराशर कुल्लू, जम्दग्नि म्यूजिकल ग्रुप शियाह, गगम अखाड़ा बाजार, काकू कुल्लू, जतिन शर्मा कुल्लू, रियल ब्लास्ट क्रू डांस, प्रियंका ढालपुर, हिमांशू म्यूजिकल ग्रुप कुल्लू, विशाखा कुल्लू, शिवम कुल्लू, अजय सरवरी, सन्नी म्यूजिकल ग्रुप कुल्लू, महेश्वर म्यूजिकल ग्रुप पीज, खूब राम कपूर, प्रेम अत्री कुल्लू, दीपिका मंडी, इंदू बाला सोलन, भारत भूषण चौहान, असीम म्यूजिकल ग्रुप पालमपुर, अलायन्रू ग्रुप कुल्लू, ईमनिअल फैशन शो, निशा चौहान मंडी, कर्म सिंह बौद्ध लाहुल-स्पीति, कशिश म्यूजिकल ग्रुप पालमपुर, रोशनी जेस्टा एंड पार्टी, सूत्रधार कला संगम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दूसरी सांस्कृतिक संध्या में धमाल मचाया।  इस मौके पर कल्चर कमेटी के अध्यक्ष एवं नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत, कल्चर कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्षद तरुण बिमल सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App