दूसरे के खाते में ही पैसे पहुंचा रहीं स्वाइप मशीनें

By: Apr 15th, 2017 12:01 am

धर्मशाला-मकलोडगंज के होटल कारोबारियों के गए हजारों

मकलोडगंज – पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज में स्वाइप मशीन अपने मेहनत की गई कमाई को किसी दूसरे के अकाउंट में ही ट्रांसफर करने का काम कर रही है। इसके चलते अब होटल कारोबारी को हजारों रुपए का चूना भी लग गया है। अब पर्यटकों को स्वाइप मशीन की सुविधा न मिलने से भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। स्मार्ट फ्लेम बार एंड रेस्तरां मकलोडगंज के एमडी चंदन शर्मा ने बताया कि नवंबर, 2016 में नोटबंदी व कैशलैस भारत की घोषणा किए जाने के साथ ही उन्होंने डिजिटल लेनदेन के लिए अपना खाता एक निजी बैंक में खुलवाया। इसके साथ ही स्वाइप मशीन के लिए भी आवेदन किया। बैंक के कई चक्कर काटने के बाद स्वाइप मशीन मिल गई, लेकिन अब डिजिटल इंडिया की मुहिम उनके लिए परेशानी बन गई है। उन्होंने बताया कि ग्राहक रेस्तरां में बिल के बदले मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करवाता है, तो उसकी धनराशि उनके खाते में जमा ही नहीं हो पा रही है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित बैंक के प्रबंधक को भी अवगत करवाया, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण उन्हें मजबूरन ग्राहकों को कार्ड स्वाइप करने से इनकार करना पड़ा, जिससे उनकी बिक्री में हजारों रुपए की गिरावट आ गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ही मशीन में कार्ड स्वाइप से 21 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने संबंधित मामले की जांच की मांग उठाई है। साथ ही बैंक प्रबंधन को जल्द उनकी स्वाइप मशीन सही करने की भी बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App