दो फेल छात्रों ने दी जान

By: Apr 1st, 2017 12:40 am

मंडी में कोटली-मैगल के नाबालिग नौवीं में फेल हुए तो कर ली आत्महत्या

newsकोटली (मंडी) – मंडी जिला के दो नाबालिगों से फेल होने का दर्द सहा नहीं गया और दोनों ने आत्महत्या कर जान दे दी। एक मामले में कोटली में छात्रा ने घर पर फंदा लगा लिया, तो वहीं मंडी शहर से कुछ दूर मैगल के पास एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। 31 मार्च को नौवीं कक्षा का परिणाम स्कूलों ने निकाला है। कोटली क्षेत्र की नाबालिग छात्रा अपने भाई के साथ कोटली स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। बताया जा रहा है दोनों भाई-बहन नौवीं कक्षा में फेल हो गए थे। रिजल्ट सुनने के बाद दोनों घर वापस आ गए, लेकिन परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने घर पर किसी के न होने की सूरत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के शव को शुक्रवार देर शाम कोटली अस्पताल लाया गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। वहीं दूसरा मामला मंडी मैगल क्षेत्र के मठान्यूल गांव का बताया जा रहा है। यहां पर एक नाबालिग छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। नाबालिग छात्र अपने भाई के साथ स्कूल में परीक्षा परिणाम सुनने के लिए गया था। जहां कक्षा में फेल होने की सूचना मिली, जिसके बाद घर पहुंचकर नाबालिग छात्र ने कमरे में छत से दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने दोनों मामले दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस जांच कर रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले भी कई ऐसे मामले प्रदेश में सामने आ चुके हैं, न जाने कितने ही छात्र फेल होने पर जान गंवा चुके हैं। उधर, बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव बनाने के चक्कर में कई अभिभावक बच्चों से हाथ धो बैठते हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों का भविष्य न संवार कर अभिभावक अपना व्यक्तिगत सपना साकार करने के लिए बच्चों पर दबाव डाल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App