दो सड़क हादसों में चार की मौत

By: Apr 20th, 2017 12:20 am

सगड़ाह में खड़कोली; गुम्मा में आल्टो गिरी, छह सवार जख्मी

NEWSरेणुकाजी, संगड़ाह, नाहन, जोगिंद्रनगर, पद्धर— संगड़ाह के तहत रेणुका-हरिपुरधार मार्ग पर बुधवार सुबह करीब साढे़ पांच बजे आल्टो कार अनियंत्रित होकर खड़कोली के पास  500 मीटर  गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ताराचंद तथा रामस्वरूप निवासी कैन्थला गंभीर रूप घायल हैं। ददाहू में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नाहन मेडिकल कालेज नाहन रैफर कर दिया है।  दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार तथा अथवा नींद की झपकी भी माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आल्टो कार (यूए 79 जी 4777) संगडाह से शादी के समारोह में भाग लेने के बाद ददाहू की ओर आ रही थी। कार में सवार जय प्रकाश (53) यूको बैंक कर्मी ददाहू की मौके पंर ही मौत हो गई। वहीं पूर्व बीडीसी अध्यक्ष नाहन बीडीसी देवदर्शन शर्मा (42 ) ने भी थोड़ी देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। ददाहू तहसील प्रशासन ने घायलों को दस-दस हजार की फौरी राहत तथा मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार की राहत प्रदान की। थाना प्रभारी एसएचओ डीएन गुलेरिया तथा एएसआई रघुवीर ठाकुर ने मौके पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे दिए हैं। वहीं, जोगिंद्रनगर के कुराटी गांव से पद्धर के साहल गांव बारात में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों में से दो लोगों की गुम्मा के समीप एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में चार अन्य  गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  जानकारी के अनुसार कुराटी  से अल्टो कार में एक ही परिवार के लोग पद्धर के साहल में शादी में जाने के लिए रवाना हुए ।  गुम्मा के समीप कार खाई में गिर गई इसमें एक महिला व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।  मरने वालों में उषा देवी तथा विजय कुमार शामिल हैं, जबकि निशा कुमारी तथा चालक राजेश कुमार को गंभीर हालत में टीएमसी रैफर किया गया है।  अन्य दो महिलाओं अंजना और आंचल को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों को प्रशासन की ओर से दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App