धर्मशाला में गूंजा दुर्योधन का पक्ष

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े एवं ऐतिहासिक पीजी कालेज धर्मशाला में मंगलवार को पहली बार अपने ऑडिटोरियम में पहला सीएससीए का स्वर-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्मशाला कालेज में आयोजित पहले समारोह में शाहपुर कालेज प्रिंसीपल केके बंटा और प्रदेश के मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक श्री अनिल सोनी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। स्वर-स्ांवाद कार्यक्रम में एचपीयू में प्राइज विलिंग प्ले दुर्याेधन का एक पक्ष ऐसा भी का छात्र कलाकारों द्वारा खूबसूरती से वर्णन किया गया। महाभारत पर आधारित ड्रामा को देखकर मौजूद दर्शक आश्चर्यचकित होकर रह गए व समस्त धर्मशाला ओडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि शाहपुर कालेज प्रिंसीपल केके बंटा, पीजी कालेज प्रिंसीपल प्रो. एसके पाठक और सीएससीए अध्यक्ष नवदीप वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक श्री अनिल सोनी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं को संबोधित किया। श्री अनिल सोनी ने कहा कि ऐतिहासिक धर्मशाला कालेज में मंगलवार को महाविद्यालय का अपना पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह सभी छात्रों, अभिभावकों और प्राध्यापकों के लिए खुशी की बात है।  मुख्यातिथि केके बंटा ने बताया कि वह धर्मशाला कालेज में ही अध्ययन करके आज इसी कालेज में मुख्यातिथि बुलाए गए हैं, जो उनके लिए गर्व की बात है।  कार्यक्रम में प्राध्यापक शुभ्रा गुप्ता और एमए के छात्र सुनील द्वारा करवाया गया दुर्योधन नाटक आकर्षण रहा। इस दौरान ग्रुप डांस, सोलो डांस, मेहंदी प्रतियोगिता, स्पॉट पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में ये बने विजेता

यहां स्पॉट पेंटिंग में बीए का पीयूष प्रथम, प्रवीण कुमार द्वितीय और रमन कुमार तृतीय रहे। ग्रुप डांस में अमन ग्रुप का नुआला प्रथम, बायाटेक विभाग का गिद्दा द्वितीय और सोनम ग्रुप का स्पीति लोक नृत्य तृतीय स्थान पर रहा। सोलो सांग में आशा प्रथम, हिमानी द्वितीय और शुभम तृतीय रहे। सोलो डांस में गिरिशा सूद प्रथम, नमृता द्वितीय और सौरभ तृतीय रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में रिंचल प्रथम, ज्योति द्वितीय और दिक्षा तृतीय रहे। पोस्टर मेकिंग में दीक्षा धीमान प्रथम, प्रिया द्वितीय और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App