धर्मशाला से टीबी फ्री इंडिया

By: Apr 9th, 2017 12:06 am

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बीमारी के खिलाफ शुरू किया राष्ट्रीय अभियान

newsधर्मशाला— भारत को टीबी रोग से मुक्त करने के राष्ट्रीय अभियान का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को देवभूमि धर्मशाला से किया। श्री नड्डा ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि बीमारियों पर काबू पाने के लिए पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई पहल करते हुए स्वास्थ्य बजट में इजाफा कर इसे 27.7 फीसदी कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार टीबी उन्मूलन के लिए गंभीरता से प्रयास करेगी, लेकिन राज्यों को भी इस महायज्ञ में बराबर की आहुति डालनी होगी, तभी ऐसे रोगों का खात्मा हो पाएगा। श्री नड्डा ने कहा कि हम भी चल रहे हैं और टीबी भी, इस हालत में किसी को तो रुकना ही होगा। अब रुकना है तो टीबी रुके, हम क्यों रुकें। शनिवार को एचपीसीए स्टेडियम के सभागार में आयोजित टीबी मुक्त भारत के शिखर सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देश भर के संगठनों से इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम असर जरूर डालते हैं। उन्होंने कारपोरेट घरानों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों और निजी क्षेत्र से भी इस अभियान के साथ जुड़ कर टीबी के मरीजों को राहत दिलाने की बात कही। उन्होंने खुशी जताई कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों ने भी टीबी के मरीजों का पंजीकरण शुरू किया है। श्री नड्डा ने कहा कि भारत सरकार ने स्वास्थ्य बजट को 27.7 फीसदी करके इस दिशा में उठाए जाने वाले कदमों को आसान कर दिया है। बजट बढ़ना जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है, सही दिशा में उस बजट को खर्च करना। भारत सरकार ने स्वास्थ्य बजट को स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च करने की कार्य योजना बनाई है। जेपी नड्डा ने कहा कि वैश्विक सम्मेलन के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा, लेकिन भारत ने इस बीमारी को खत्म करने के लिए 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया। भारत को अपने प्रयासों और क्षमता पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि पहली बार टीबी को लेकर भारत में इस तरह का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। श्री नड्डा ने टीबी बनाम इंडिया क्रिकेट मैच में भाग लेने आए बालीवुड स्टार्स का भी धन्यवाद किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिल्मी सितारे किसी भी संदेश को बहुत लोगों तक पहुंचाने में सक्षम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़कर यह फिल्मी सितारे टीबी जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने में सरकार की भरसक मदद करेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि हम पहले भी एचआईवी एड्स और मलेरिया जैसे रोगों को रोकने और उन्हें कम करने में सफल रहे हैं। अब जरूरत है तो सभी को मिलकर इस दिशा में काम करने की और 2025 तक भारत टीबी मुक्त देश बन सकता है। श्री नड्डा ने कहा कि इससे पहले भी देश में टीबी के खात्मे को लेकर अभियान चलाए गए। आरएनटीसीपी नाम का अभियान इस दिशा में अब तक का सबसे बड़ा अभियान था। श्री नड्डा ने कहा कि टीबी नहीं थमा है तो हमें भी अपनी रणनीति बदलनी होगी। इसलिए जल्द ही टीबी की रोकथाम के लिए नेशनल स्ट्रेटेजी प्रोग्राम तैयार किया जाएगा। शिखर सम्मेलन में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने सम्मेलन को संबोधित नहीं किया, जब उनका नाम संबोधन के लिए लिया गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस शिखर सम्मेलन में अनुराग ठाकुर, गुरप्रीत सिंह घुग्गी के अलावा अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न अस्पतालों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App