धारकंडी के दड़ला में खुला पहला स्कूल

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

शाहपुर —  शाहपुर विधानसभा हलके के दुर्गम क्षेत्र धारकंडी के दड़ला गांव में पहला प्राइमरी स्कूल खुल गया है। खड्ड-नालों से घिरे दुर्गम स्कूल में अभी 10 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है।  कुल 23 छात्र दाखिले को तैयार हैं। गुरुवार को पाठशाला का विधिवत शुभारंभ वन निगम उपाध्यक्ष केवल पठानिया ने किया। इस दौरान कामनी देवी नामक छात्रा ने दाखिला लिया। भलेड़ पंचायत के इस गांव में स्कूल खुलना यहां रह रहे 76 परिवारों के लिए बड़ी सौगात है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल न होने से कई लोग यहां पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। अपने संबोधन में केवल पठानिया ने कहा कि धारकंडी का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता में है। श्री पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से धारकंड़ी क्षेत्र की हर मांग को पूरा किया जा रहा है। चार सालों में धारकंडी क्षेत्र में सड़कों, पानी, बिजली की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। इस अवसर पर निर्मल सिंह पूर्व प्रधान भलेड़, पवन कुमार उपप्रधान, संजीव कुमार नायाब तहसीलदार दरिणी, राजिंद्र कुमार, सुभाष सिपहिया, बीईओ राजेश राणा, बीईओ तिमनी देवी, अर्जुन सिंह पूर्व वार्ड पंच मनोज कुमार, मदन लाल, रुदी सिंह बहादुर, सुभाष चंद, जितेंद्र कुमार, रसीला राम, विधि चंद, मीना राम गौतम, सामी राम, निर्मल सिंह, पूर्व उपप्रधान महिंद्र सिंह, नंदलाल ठाकुर, रवि, ओंकार सिंह, कमल कुमार निर्मल व विक्रम ने केवल पठानिया का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App