नई सनसनी सोमवीर …जीता घुमारवीं का दंगल

By: Apr 10th, 2017 12:08 am

newsnewsघुमारवीं —  उद्योग, श्रम एवं रोजगार, सूचना एवं जन संपर्क विभाग व संसदीय कार्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के लिए मेले व त्योहार महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  वह रविवार को घुमारवीं में पांच दिवसीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने उपस्थित समस्त लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी है। इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और टोपी, शॉल व मेले की निशानी समृति चिन्ह देकर सम्मनित किया और कहा कि घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव का अपना एक इतिहास है और मेला स्थल को और अधिक विकसित करने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मेले को नया रूप देने के लिए उभरता घुमारवीं-निखरता घुमारवीं का नाम दिया गया है, ताकि मेले के आकर्षण के साथ-साथ मेले में लगी विकासात्मक प्रदर्शियों के माध्यम से घर-घर, गांव-गांव सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं को पहुंचाने में सफलता मिल सके। इस दौरान कृष्णा आभूषण भंडार घुमारवीं संजय सोनी की ओर से सामान्य कुश्ती के विजेता को 41 हजार की राशि व गुर्ज तथा श्री गणेश हार्डवेयर के संतोष रतवान द्वारा उपविजेता को 31 हजार रुपए की राशि इनाम के रूप में देने का निर्णय लिया गया है, इसी प्रकार केहलूर केसरी वर्ग की कुश्ती के विजेता को रजत ज्वैलरी हाउस घुमारवीं के विनोद सोनी द्वारा 21 हजार की राशि व गुर्ज तथा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग की ओर से उपविजेता को 16 हजार की राशि इनाम के रूप में दी गई है। घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव के अंतिम दिन सामान्य वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल रोचक मुकाबले में रोहतक के सोमवीर राजपुरा चिक्का खाड़ा के प्रदीप को हराकर विजेता बने, जबकि केसरी कहलूर वर्ग की कुश्तियों के फाइनल में  मंडी कोटली के तेज सिंह ने सुंदरनगर के राजवीर को हराकर विजय हासिल की। मुख्यातिथि मुकेश अग्निहोत्री द्वारा सामान्य तथा कहलूर केसरी की कुश्तियों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में ये रहे मौजूद

इसके उपरांत मुख्यअतिथि मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी तथा आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या स्टार नाइट में शामिल हुए। इस अवसर पर एसडीएम घुमारवीं अनुपम ठाकुर पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं राजेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्षा संतोष धीमान, नगर परिषद एवं मेला कमेटी अध्यक्ष गीता महाजन, नगर परिषद की उपाध्यक्ष रीता सहगल तथा आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा, हेमराज सांख्यान, श्याम लाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम सहित मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App