नए चौकी प्रभारी प्रधानों कारोबारियों से लेंगे मीटिंग

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

गगल —  गगल पुलिस चौकी को प्रभारी का इंतजार था। वह इंतजार बुधवार को सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के कार्यभार संभालते ही खत्म हो गया। नए चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सबसे पहले वह गगल चौकी के अंतर्गत सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों, गगल बाजार के व्यापार मंडल के सदस्यों व इलाके के गणमान्य व्यक्तियों से एक बैठक करेंगे और यहां की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने यातायात की समस्या से निपटने के लिए इस बात पर बल दिया कि बाजार में जाम की स्थिति न बने। साथ ही नशाखोरों के विरुद्ध भी एक विशेष अभियान चलाएंगे। लोगों का सहयोग उन्हें पूरी तरह मिलेगा, तो वह भी इलाके में कानून-व्यवस्था बनाने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मांझी पुल के दोनों ओर दो कर्मचारी लगा दिए हैं, ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और बिगडै़ल चालकों को भी उन्होंने चेताया कि वह कानून की सीमा में रहकर ही वाहन चलाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App