नयनादेवी बस स्टैंड…लाखों की वसूली… हालत फिर नहीं सुधरी

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

नयनादेवी – विश्व विख्यात तीर्थ स्थल नयनादेवी बस स्टैंड राजनीतिक दखलंदाजी के चलते बदहाली में है। विख्यात तीर्थ स्थल होने के बावजूद आज भी बस अड्डे की दशा सुधर नहीं पाई है। इस कारण यहां हर वर्ष लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। हालांकि नगर परिषद द्वारा अड्डे  से हर वर्ष लाखों की उगाही करती है, लेकिन इसके बावजूद इसका विस्तार नहीं हो पाया है। मेलों के दौरान भारी भीड़ रहने पर प्रशासन को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। बस अड्डा छोटा होने के कारण मेलों के दौरान इसे घवांडल शिफ्ट कर दिया जाता है जहां से श्रद्धालुओं की परेशानियां बढ़ जाती हैं, क्योंकि श्रद्धालुओं को मंदिर में मां के दर्शनों के लिए दोगुनी चढ़ाई चढ़कर मंदिर तक पहुंचना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मानें तो नयनादेवी के बस अड्डे की यह दुर्दशा करने में पूर्व में नगर परिषद के राजनीतिक लोग तथा अधिकारी का बड़ा हाथ रहा है। जहां एक मंदिर न्यास ने लाखों रुपए खर्च करके परिषद के हवाले पार्किंग का जिम्मा सौंपा था, जिसमें एक समय में करीब डेढ़ सौ गाडि़यां पार्क हो जाती थीं। हालांकि इससे नगर परिषद को अच्छी खासी आमदनी भी हो रही थी। परंतु पूर्व में एक पार्किंग का पैसा इस तरह खर्च किया कि आज पार्किंग स्थल एक खंडहर बन गया है। मंदिर न्यास ने नगर परिषद को पार्किंग स्थल को मंदिर को देने की बात भी कही थी, परंतु परिषद ने मंदिर न्यास की बात को अभी तक नहीं माना है। आलम यह है कि आज भी पार्किंग का ढांचा वहीं का वहीं खड़ा है जो कि सात साल पहले जहां खड़ा था। इस बस अड्डे को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च होंगे जो कि नगर परिषद कभी भी पूरा नहीं कर सकती।

किशन कपूर ने किया था पार्किंग का शिलान्यास

पूर्व में भाजपा के परिवहन मंत्री किशन कपूर ने इस बस अड्डे की पार्किंग का शिलान्यास किया था तथा कहा था कि इसे तीन मंजिला बना कर दो वर्ष में बस अड्डे के साथ जोड़ दिया जाएगा, लेकिन सात वर्षों के बाद न तो पार्किंग बनी और न ही अड्डे का विस्तारीकरण हुआ। लोगों का कहना है कि सारा विकास का कार्य मंदिर न्यास कर रहा है तो इसमें राजनीतिक लोगों की दखलंदाजी क्यों है। अगर नगर परिषद इस बस अड्डे को न्यास को दे देता है तो परिषद को एक बस अड्डा भी बनेगा, जिसमें टिकट काउंटर के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वेटिंग हॉल की सुविधा भी मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App