नादौन-होशियारपुर सड़क का पैचवर्क पूरा

By: Apr 29th, 2017 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ में दो दिन पूर्व छपी खबर के बाद हरकत में आया विभाग

नादौन – मानपुल के पास होशियारपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पडे़ बडे़-बडे़ गड्ढों को भरने का कार्य विभाग ने पूरा कर दिया है। दो दिन पूर्व ही इस बारे ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में छपी खबर के बाद विभाग हरकत में आया है। उधर, लोगों ने इस समस्या के समाधान के बाद राहत की सांस ली है।  हैरानी की बात यह थी कि इसी स्थल पर खड्ड पर नया पुल बनाने का काम चला हुआ है और पूरा एनएच विभाग तथा उसके अधिकारी इसी स्थल पर मौजूद रहते हैं, फिर भी पुराने पुल पर इस गंभीर स्थिति को सुधारने का प्रयास सब कुछ जानते हुए नहीं किया जा रहा था। यह पुल इतना तंग है कि हर समय इस स्थल पर वाहनों का ट्रैफिक जाम लगा रहता है। नादौन से होशियारपुर की ओर पुल के समाप्त होते ही सड़क में पड़े गड्ढों से दोपहिया वाहन चालकों का भी अब गुजरना मुश्किलों भरा हो चुका था। सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क बनाई गई हो। इस स्थल पर गहरी उतराई है और वाहन इन गड्ढों पर गुजरते समय अनियंत्रित हो जाते थे औरकभी भी इस लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ था। बहरहाल, अब गड्ढों को भरने का काम पूरा हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर, इस संदर्भ में विभाग के एसडीओ एचजी कौशल ने बताया कि आज ही समस्या का समाधान करवा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App