नालागढ़-मशहर मार्ग से हटेगा शराब ठेका

By: Apr 13th, 2017 5:38 pm

NEWSनालागढ़-पार्षदों और शहरवासियों का शराब ठेके के विरोध में किया आंदोलन रंग लाया है। अब रामशहर मार्ग पर वन विभाग कार्यालय नालागढ़ के समीप खुला शराब का ठेका स्थानांतरित होगा। इस संबंध में उपमंडल प्रशासन द्वारा इसे यहां से हटाने के आदेश जारी कर दिए है। नालागढ़-रामशहर मार्ग पर वन विभाग कार्यालय नालागढ़ के समीप शराब ठेका खोलने के खिलाफ शहरवासियों ने एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद की, जिसमें पार्षदों ने भी भरपूर सहयोग दिया और उपमंडल प्रशासन से इसे हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने ठेका अन्यंत्र शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार नालागढ़-रामशहर मार्ग पर यह ठेका खुला और जब ठेका खुलने का पता शहरवासियों को लगा तो वह एकत्रित होने शुरू हो गए। ठेका यहां पर न चलने देने और इसे यहां से हटाने को लेकर जमकर विरोध हुआ और एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला, जिसमें शहरवासियों सहित पार्षद भी शामिल रहे। शहरवासियों व पार्षदों का कहना था कि शराब के ठेके के साथ ही दो स्कूल, प्राचीन शीतला माता मंदिर, शिव मंदिर सहित वन विभाग परिसर में वन विहार है, जहां पर भारी संख्या में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों का आवागमन रहता है, वहीं इस मार्ग से भारी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों की भी आवाजाही लगी रहती है। शराब ठेका खुलने से इसका विपरीत असर पडऩा था। शहरवासियों व पार्षदों ने उपमंडल प्रशासन द्वारा जनहित में उठाई गई मांग को ध्यान में रखते हुए शराब ठेका हटाने के दिए आदेशों का व्यापक रूप से स्वागत किया है। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए शराब ठेके को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल तक का इस ठेके को शिफ्ट करने का समय दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App