नियम तोड़ने पर काटे चालान

By: Apr 30th, 2017 7:13 pm

newsऊना –  पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 131 चालान काटे हैं। इनमें 56 का मौके पर निपटारा करते हुए 16300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि 58 चालान बिना हेल्मेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, चार चालान बिना बीमा करवाए वाहन चलाने पर, 14 चालान बिना सेफ्टी बैल्ट लगाए वाहन चलाने पर, 18 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, तीन चालान अनधिकृत स्थान पर वाहन खड़े करने पर, 12 चालान उतावलेपन व लापरवाही से वाहन चलाने पर, दो चालान वाहन में प्रैशर हॉर्न का प्रयोग करने पर, एक चालान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर, चार चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राइडिंग करने पर, दो चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान वाहन चलाते समय धूम्रपान करने पर, दो चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर व दस चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अंतर्गत काटे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App