नो पर्किंग में खुद लॉक हो जाएगी गाड़ी

By: Apr 24th, 2017 12:08 am

newsडलहौजी —  डलहौजी में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में गाडि़यां खड़ी कर ट्रैफिक में बाधा डालने वालों पर डलहौजी पुलिस के तेवर सख्त हो गए हैं। डलहौजी पुलिस ने ऐसे लोगों की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए विशेष उपकरण हासिल कर लिए हैं। जिसके माध्यम से इन गाडि़यों के टायर ही लॉक कर दिए जाएंगे, जिससे ये टस से मस नहीं हो सकेंगी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी संबंधित गाड़ी का चालान कटने के बाद ही ये लॉक खोलेंगे। यह उन वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी हैं, जो गाड़ी रोड साइड पर गलत ढंग से पार्क कर चले जाते हैं। काम पूरा कर वापस गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं और जाम की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को रोड साइड खड़ी गाडि़यों के मालिकों की तलाश करनी पड़ती है। डीएसपी डलहौजी सागर चंद्र शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गलत साइड पर खड़े वाहन अकसर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं। इसलिए डलहौजी पुलिस प्रशासन ने अब टायर लॉक मुहिम की शुरुआत की है। इससे गलत जगह पर पार्क वाहनों को वहीं पर शिकंजा डाल कर गाड़ी के टायर को लॉक कर देगी और वाहन चालक जुर्माना भर कर ही गाड़ी को ले जा पाएगा। शहर में बढ़ रही गाडि़यों की संख्या व कम पड़ रही जगह के कारण गाडि़यां गलत ढंग से पार्क की जा रही हैं, जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम लग जाता है। गलत ढंग से खड़ी गाडि़यों के खिलाफ  कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को टायर लॉक सौंप दिए गए हैं, जिसके माध्यम से जो भी गाड़ी गलत तरीके पार्क होगी और यातायात व्यवस्था को बाधित करेगी उसके टायर को लॉक कर दिया जाएगा। इस दौरान अगर वाहन चालक गाड़ी को आगे पीछे करने का प्रयास करेगा तो उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचेगा। इस नुकसान का जिम्मेदार वाहन चालक खुद होगा। वहीं गलत पार्किंग का चालान भुगतने और यातायात नियमों पर पूरा लैक्चर सुनने के बाद ही पुलिस गाड़ी के टायर पर जड़ा ताला खोलेगी। गाड़ी के टायर को रोड साइड पर ही लॉक करने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के शीशे पर चालान व एक पर्ची पर अपना फोन नंबर लिखकर चिपका जाएंगे जिसके उपरांत वाहन चालक को पुलिसकर्मियों से संपर्क करना होगा इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर आएंगे और चालान काटने के बाद ही लॉक खोलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App