न मकान बना; न दुकान, व्यापार चौपट

By: Apr 20th, 2017 12:08 am

newsऊना —  करीब डेढ़ माह पूर्व ऊना-अंब नेशनल हाई-वे पर स्थित शहर के रोटरी चौक पर हुए सड़क हादसे का पीडि़त परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस परिवार की समस्याएं अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई हैं। वर्तमान में इस परिवार को दो वक्त की रोटी भी पूरी करना मुश्किल भरा हो गया है, लेकिन इस परिवार की समस्या को लेकर कोई भी गंभीर नहीं दिख रहा है। हादसे के बाद जिस हाल पर इस परिवार को छोड़ा गया था। वर्तमान में यह परिवार उससे भी बुरी स्थिति से गुजर रहा है।     शहर के रोटरी चौक पर स्थित विनय कुमार के मकान के साथ लोड ट्रक टकरा गया था, जिसके चलते उनके रिहायशी मकान को भारी भरकम नुकसान हुआ था। मकान के निचले मंजिल की दोनों दुकानें टूट गई थीं। हालांकि इस दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इस हादसे के शिकार परिवार को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ा था। करीब 10 लाख से 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान था, वहीं इस भवन के साथ तेज रफ्तारी लोड ट्रक टकराने के चलते पूरे भवन को ही क्षति पहुंची थी। हादसे के बाद पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से राहत के तौर पर करीब एक लाख 20 हजार रुपए की राशि भी मुहैया करवाई गई थी, लेकिन इस परिवार के लिए अभी तक न ही व्यापार मंडल और न ही अन्य कोई सामाजिक संस्था आगे आई है। हालांकि व्यापार मंडल ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाने में ही अहम भूमिका निभाई, लेकिन स्वयं व्यापार मंडल की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई। वर्तमान में इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे से पहले पीडि़त विनय कुमार का दुकान में अच्छा व्यवसाय चलता था, लेकिन हादसे के बाद पूरे का पूरा व्यवसाय चौपट हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App