पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत

By: Apr 30th, 2017 12:15 am

NEWSपांवटा साहिब— पांवटा साहिब के रामपुरघाट में एक महिला को पंखे की हवा में गेहूं की सफाई करना महंगा पड़ गया। पंखे में चुनरी फंसने के बाद महिला का सिर पंखे में जा घुसा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतका बबली देवी पत्नी सुच्चा सिंह 46 वर्ष निवासी रामपुरघाट के शव को पोस्टमार्टम कर  परिजनों को सौंपकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुच्चा सिंह ने ट्रैक्टर में पंखा जोड़ रखा था, ताकि इसकी हवा से गेहूं में आए भूसे और अन्य अनावश्यक कचरे की सफाई हो सके। बबली गेहूं की सफाई कर रही थी कि अचानक ही उसकी चुनरी पंखे में फंस गई। चुनरी फंसने के कारण पंखे ने महिला को भी अपनी और खींच लिया,जिससे महिला का सिर चलते पंखे से जा टकराया। बताया जा रहा है कि पंखे की गति के कारण महिला का आधा सिर कटकर गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी। 108 ईएमटी रेखा देवी और पायलट विपिन सूचना पर मौके पर पहुंचे और महिला को पांवटा सिविल अस्पताल लाया, लेकिन चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।   डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App