पंचकूला में अर्थ-डे पर बच्चें ने लगाए पौधे

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

पंचकूला – पंचकूला के सेक्टर-15 के गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त उपायुक्तपंचकूला राजेश जोगपाल ने अर्थ -डे के अवसर पर स्कूल की छात्राओं व स्टाफ  के साथ स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा स्कूल की छात्राओं की कक्षाओं में जा कर उन्हें पढ़ाई से संबंधित व स्कूल में कोई परेशानी से संबंधित प्रश्न पूछे गए।  उन्होंने छात्राओं से पेयजल का सही प्रकार से घरों में इस्तेमाल करने, स्वच्छता को अपनाने तथा अपने परिवार व आस-पड़ोस में महत्त्वपूर्ण त्योहारों तथा दिवसों पर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल में फलदार व हर्बल पौधों को लगाया। इस अवसर स्कूल की प्रधानाचार्य आरती वर्मा, हिंदोस्तान स्काउट एडं गाइड के मीडिया इंचार्ज हरप्रीत, जिला ट्रेनर अनिल शर्मा, जयवीर सिंह, गुणवत्ती मोर, गुलशन कुमार, कुलदीप सिंह तथा सुधीर सिंह द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त का उनके स्कूल के निरीक्षण  तथा अर्थ-डे के अवसर पर स्कूल में छात्राओं के साथ पौधारोपण करने तथा पर्यावरण संदेश देने पर अभार व्यक्त किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App