पनोह-अल्योण कच्चा मार्ग होगा पक्का

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

नालागढ़— नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र की पनोह-बारियां-अल्योण की सड़क के दिन बहुरेंगे और अब पूरी तरह से यह सड़क पक्की बनेगी। करीब 11 किलोमीटर इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने नाबार्ड के तहत मिली धनराशि से करीब दो किलोमीटर हिस्सा पक्का करवाया है और शेष मार्ग यह पूरी तरह से कच्चा है। इस मार्ग पर एक पुल की कमी भी खलती रही है और लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त बनाने के लिए 10.58 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजी है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को पिछले कई सालों से खस्ताहाल सड़क से हो रही परेशानी से निजात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भेजी गई इस डीपीआर के तहत जहां इस मुकम्मल मार्ग को पूरी तरह से पक्का किया जाएगा, वहीं 24 मीटर स्पैन का एक ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि यह मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त बन सके। लोनिवि द्वारा भेजी गई डीपीआर स्वीकृति होते ही इसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू होगा। हालांकि नाबार्ड के माध्यम से इस सड़क के करीब दो किलोमीटर भाग ही पक्का हो सका है, जबकि शेष मार्ग पूरी तरह से कच्चा है। करीब 11 किलोमीटर इस सड़क मार्ग की दशा सुधारने के लिए लोनिवि विभाग ने डीपीआर तैयार की है, जिससे हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। बताया जाता है कि जब से यह मार्ग बना है, तब से इसकी नाबार्ड के माध्यम से करवाए गए करीब दो किलोमीटर के काम के अलावा शेष कार्य नहीं हो सका है, जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है और खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए जहां मार्ग पक्का किया जाएगा, वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर एक 24 मीटर स्पैन का पुल भी निर्मित होगा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए इसे चकाचक एवं पक्का बनाएगा, जिससे ग्रामीणों की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग ने पीएमजीएसवाई के तहत इसकी 10.58 करोड़ की डीपीआर तैयार करके सेंक्शन होने के लिए भेजी है, जिसके तहत इस मार्ग को पक्का किया जाएगा, वहीं एक ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App