परिजनों को बेटे की वतन वापसी की आस

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

32 साल से पाकिस्तान जेल में कैद है अमृतसर का नानक सिंह

अमृतसर – करीब 32 वर्षों से पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद अमृतसर के सीमावर्ती गांव छन्ना बेदी के रहने वाले नानक सिंह की रिहाई के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। नानक सिंह 32 साल से पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैद है, लेकिन अब उसके परिजनों को नानक सिंह की रिहाई की आस है। पाकिस्तान के पूर्व सांसद और इमरान खान की तहरीक-ए-इनसाफ पार्टी के नेता राय अजीज उल्ला खां ने इस परिवार से नानक की रिहाई संबंधी दस्तावेज मंगवाए हैं। उधर, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग से भी नानकचंद से संबंधित दस्तावेज और जानकारी मंगवाई है। दोनों देशों से आई इस खुशी की खबर से नानक के परिवार के सदस्यों के चेहरों पर जहां रौनक लौट आई है, वहीं इतने सालों से बिछुड़े बेटे को याद कर मां-बाप की आंखों से आंसू भी छलक उठे। देश में ऐसे कई कुलभूषण हैं, जो पाकिस्तान की जेलों में दर्द सह रहे हैं। इन्हीं में से एक भारतीय युवक नानक सिंह पिछले 32 सालों से पाकिस्तान की जेल में कैद है। नानक सिंह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। नानक सिंह के परिजनों ने बताया कि ये बात 1984 की है, जब अजनाला सेक्टर में रावी दरिया से सटा गांव बेदी छन्ना में रहने वाला सात साल का नानक भैंस चराते हुए पाकिस्तान की सीमा में चला गया। 2000 में पुलिस स्टेशन रमदास के प्रभारी ने नानक सिंह के पिता को बताया कि पाक से आई कैदियों की लिस्ट में नानक सिंह का नाम कनक सिंह लिखा है, परंतु प्रयासों के बावजूद उनका बेटा अभी रिहा नहीं हुआ है। उस समय पाक रेंजर्स ने नानक के साथ उनकी कई भैंसें जब्त कर ली थीं। भैंसें लौटानी न पड़ें, इसलिए नानक सिंह के बारे में जानने से पाक रेंजर्स ने इनकार कर दिया। नानक सिंह पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैद है। परिजनों को नानक की रिहाई की आस है। पाकिस्तान के पूर्व सांसद और इमरान खान की तहरीक-ए-इनसाफ पार्टी के नेता राय अजीज उल्ला खां ने इस परिवार से नानक की रिहाई संबंधी दस्तावेज मंगवाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App