पहली जुलाई से शुरू होगा बीएड का सेशन

By: Apr 23rd, 2017 12:20 am

NEWSशिमला — एचपीयू ने दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए सत्र 2017-19 का शैक्षणिक शेड्यूल तैयार कर दिया है। इसी शेड्यूल के आधार पर बीएड कालेजों में कक्षाएं और परीक्षाएं दो वर्षीय कोर्स के लिए होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से पांच जून को बीएड प्रवेश परीक्षा करवाई जानी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी विवि ने छात्रों के लिए शुरू कर दी है। छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भी विवि ने जारी कर दिए हैं। 18 मई तक छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक शेड्यूल के तहत प्रदेश के दो सरकारी और 73 निजी बीएड कालेजों के शैक्षणिक सत्र पहली जुलाई से शुरू हो जाएगा। शेड्यूल के तहत पहली जुलाई से बीएड पहले सेमेस्टर की कक्षाएं कालेजों में शुरू होंगी, जो 15 दिसंबर तक चलेंगी। 16 दिसंबर से इस सेमेस्टर की परीक्षाएं कालेजों में होंगी और पहली जनवरी से 19 फरवरी, 2018 तक विंटर ब्रेक कालेजों में रहेगा। बीएड दूसरे सेमेस्टर की कक्षाओं की शुरुआत 20 फरवरी से कालेजों में होगी। इसमें 20 से 30 अप्रैल 2018 तक कक्षाओं के अलावा, माइक्रो टीचिंग/सेमिनार और वर्कशॉप भी आयोजित होंगी। दो से 31 मई तक छात्रों की स्कूल इंटर्नशिप का मूल्यांकन होगा। चार से 13 जून तक प्रारंभिक अवकाश रहेगा। 14 से 30 जून तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल तय किया गया है, जिसमें बदलाव हो सकता है। विवि द्वारा बीएड के दूसरे वर्ष का शैक्षणिक शेड्यूल भी तैयार कर दिया गया है। इसके तहत बीएड के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया पहली से 11 जुलाई तक चलेगी। पहली से 30 जुलाई, 2018 तक तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं/ माइक्रो टीचिंग/ सेमीनार और कार्यशालाएं आयोजित होंगी। पहली अगस्त से 30 नवंबर तक स्कूल इंटर्नशिप और टीचिंग प्रैक्टिस होगी। पहली से 15 दिसंबर तक छात्रों की फाइनल टीचिंग प्रैक्टिस होगी। 16 दिसंबर से आरंभिक परीक्षा और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं विवि करवाएगा। शेड्यूल के तहत बीएड चौथे और अंतिम सेमेस्टर की शुरुआत 20 फरवरी 2019 से होगा। दस जून, 2019 तक कक्षाएं/ सेमिनार/ वर्कशॉप का आयोजन कालेजों में होगा। 11 जून से इस सत्र की परीक्षाएं बीएड कालेजों में होंगी।

शेड्यूल के हिसाब से ही होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय द्वारा तैयार दो वर्षीय बीएड कोर्स के शैक्षणिक कैलेंडर 2017-19 के आधार पर ही कक्षाएं और परीक्षाएं सभी कालेजों में करवानी होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App