पांवटा छोलसुम तिबेतन सेटलमेंट ने मनाई गोल्डन जुबली

By: Apr 22nd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के भूपपुर स्थित पांवटा छोलसुम तिबेतन सेटलमेंट ने शुक्रवार को गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया। यहां रहते हुए 50 वर्ष होने के उपलक्ष्य पर सोसायटी के फुटबाल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि सेंट्रल तिबतन सरकार के धर्मशाला के गृह मंत्री सोनम तोपग्याल खोरलासंग मौजूद रहे। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर तिब्बती सरकार के स्पीकर खेंन्पो सोनम टेनफेल व विशेष अतिथि के तौर पर पांवटा के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। सेटलमेंट आफिसर गेलेक जामयांग ने सेटलमेंट के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्यातिथि गृह मंत्री तिब्बती सरकार सोनम तोपग्याल ने कहा कि पांवटा सेंटलमेंट ने स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। वर्ष 1967 में पांवटा में स्थापित इस सेटलमेंट ने काफी तरक्की की है। यहां पर स्वास्थ्य, सड़क व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर विशेष अतिथि विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर तिब्बती समुदाय के लोगों को हर सुविधा प्रदान कर रही है। जो भी मांगें समुदाय की होती है उसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोग प्रेम व भाईचारा के साथ रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या हो तो बताएं। इस मौके पर स्पीकर खेनपो सोनम ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पांवटा सेटलमेंट अपना गोल्डन जुबली मना रहा है। उन्होंने सभी को बधाई दी और कहा कि प्रदेश व भारत सरकार के सहयोग के कारण ही हम सभी लोगों को अच्छी सुविधा मिल रही है। इस मौके पर तिब्बत समुदाय की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भ किया गया। इसमें सबसे पहले संबोथा तिबेतन स्कूल पांवटा के बच्चों ने टाशी शोल्पा नृत्य पेश किया। इसके बाद तिबेतन इंस्टीच्यूट धर्मशाला की ओर से नृत्य पेश किया गया। क्षेत्रीय तिब्बतन यूथ कांग्रेस व क्षेत्रीय तिबेतन महिला एसोसिएशन की ओर से नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय तिबेतन असेंबली के चेयरमैन कुनचोक सेरिंग ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौक पर उन्होंने कहा कि तिब्बत शरणार्थियों को तिब्बत से आए 60 साल का अरसा हो गया है। उन्होंने भारत सरकार व भारत की जनता का आभार जताया। इस मौके पर एसडीएम पांवटा एचएस राणा, इंडो तिबेतन फ्रेंडशिप सोसायटी के अध्यक्ष मदन लाल खुराना, गीताराम ठाकुर, अवतार सिंह तारी, पेमा सेंरिग व वांगचुंग आदि गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App