पांवटा में फूंका केंद्र सरकार का पुतला

By: Apr 5th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब में मंगलवार को युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इस दौरान जहां युवा नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं पुतला फूंककर विरोध जताया। यह रोष केंद्र सरकार द्वारा कथित तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने पर किया गया। जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर की अगवाई में युवा कांगे्रस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए एसडीएम चौक पर पहुंचे और यहां पर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस मौके पर युवा नेता मनीष ठाकुर, परमिंद्र सिंह बिट्टु, इंतजार अली, बलराज चौधरी, पंजाब चौधरी, अमित ठाकुर आदि ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह गरीबों के मसीहा हैं। उन पर हमेशा गलत आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन विपक्षी के मुंह को हमेशा तमाचा मिलता है। मुख्यमंत्री स्वच्छ छवि के हैं और इस बार भी वह निर्दोष निकलेंगे। हिमाचल की जनता का प्यार और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है। युवा नेताओं ने आरोप लगाए कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से लेकर लगातार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर केंद्र सरकार ने सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करके सरकार को गिराने की साजिशें रची हैं। पिछले साल सीबीआई ने मुख्यमंत्री आवास को घेरा था लेकिन उस समय भी सीबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा। इन सबके पीछे धूमल परिवार का हाथ है जो कि इस बात से डर गए हैं कि हिमाचल में वीरभद्र सरकार मिशन रिपीट 2017 में सफल हो जाएगी। इसलिए बार-बार मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन युवा कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App