पानी की समस्या से मरीज परेशान

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

नाहन —  जिला मुख्यालय नाहन में जहां आम लोगों को आए दिन पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, वहीं अब नाहन मेडिकल कालेज भी इस समस्या से अछूता नहीं है। आलम यह है कि नाहन मेडिकल कालेज में पानी की उचित सप्लाई न होने के चलते जहां मरीजों व तीमारदारों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मेडिकल कालेज प्रशासन को भी इस समस्या को सुलझाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक जहां मेडिकल कालेज को प्रतिदिन करीब तीन लाख लीटर पानी की जरूरत होती है, वहीं दूसरी ओर कालेज में आईपीएच विभाग द्वारा मात्र 70 से 80 हजार लीटर ही पानी की सप्लाई दी जा रही है। यही नहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार यदि किसी समय आगजनी की घटना हो जाए तो उस दौरान मेडिकल कालेज में डेढ़ लाख लीटर पानी के स्टोरेज की आवश्यकता होती है, परंतु अभी तक इस समस्या से निपटने के लिए भी कालेज प्रशासन ने कोई उपाय नहीं ढूंढा है। इसके अलावा कालेज में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए भी डेढ़ लाख लीटर पानी की जरूरत होती है, परंतु आईपीएच विभाग द्वारा जो पानी की सप्लाई दी जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। आलम यह है कि पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए कालेज प्रशासन द्वारा अच्छे खासे पैसे खर्च कर टैंकर खरीदे जा रहे हैं बावजूद इसके भी पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण कालेज प्रशासन के लिए पानी की समस्या चिंता का विषय बना हुआ है। भले ही कालेज प्रशासन द्वारा आईपीएच विभाग द्वारा बार-बार इस संबंध में आईपीएच विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जा रहा है बावजूद इसके विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज में पानी की उचित सप्लाई न होने के कारण मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि जब से नाहन अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा मिला है तब से कालेज में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। प्रतिदिन जिला भर के सैकड़ों की तादात में लोग नाहन मेडिकल कालेज में इलाज करने पहुंच रहे हैं। उधर, इस संबंध में नाहन मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केके पराशर ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा पानी के टेंडर मंगवाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को किसी तरह की समस्या से न जूझना पड़े। उधर इस संबंध में जब आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता नाजिर हुसैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नेहरस्वार से जमटा के लिए 27 किलोमीटर में नई लाइन बिछाई गई है जिसके चलते इस लाइन की टेस्टिंग के लिए पानी की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि यही कारण था कि पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही थी। नाजिर हुसैन ने बताया कि अब टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है और एक-दो दिन से पानी की नियमित सप्लाई दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App