पानी-टायलट के लिए भटक रहे भक्त

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां —  जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में चैत्र नवरात्र से लेकर सितंबर माह तक श्रद्धालुओं की खूब भीड़ होती है। नजदीकी राज्यों पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली व चंडीगढ़ से गर्मियों में भारी तादात में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा किए गए अधूरे इंतजामों के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  श्री चामुंडा मंदिर के साथ लगते बडोई मैदान में श्रद्धालुओं की बसों व ट्र्रकों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है तथा वहां पर एक सुलभ शौचालय व पीने के पानी के लिए एक दो सीमेंट से बनी टंकियां बनाई गई हैं, लेकिन इन दिनों हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह इंतजाम नाकाफी हैं। प्रचंड़ गर्मी के बीच भक्तों का पानी के इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।  वहीं शौचालयों की कमी के चलते खुले में शौच करने के लिए मबजूर हैं।   क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार पेयजल के आभाव में श्रद्धालुओं को आसपास के घरों से पीने का पानी मांगना पड़ता है।  क्षेत्रवासियों ने मंदिर प्रशासन से आग्रह किया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पार्किंग व मंदिर के आसपास अन्य स्थानों पर शौचालयों व पेयजल की उचित व्यवस्था करवाई जाए।  इस बारे में मंदिर अधिकारी गिरिजेश चौहान का कहना है कि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, लेकिन अधिक भीड़ वाले दिनों में पेयजल व शौचालयों की समस्या पैदा होती है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा।  वहीं, बनेर खड्ड में गंदगी को रोकने के लिए होमगार्ड जवान भी तैनात किए गए हैं । उधर, आईपीएच विभाग के जेई दिलबाग सिंह का कहना है कि बड़ोई मैदान व मंदिर परिसर में पेयजल की उचित व्यवस्था की गई है और यदि समस्या है, तो उसका जल्द समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App