पार्वती प्रोजेक्ट की टरबाइनें घूमीं

By: Apr 1st, 2017 12:05 am

भुंतर – एनएचपीसी के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पार्वती चरण-दो में बिजली उत्पादन आरंभ हो गया है। शुक्रवार को चरण-दो की 200 मेगावाट की एक यूनिट में बिजली उत्पादन की टेस्टिंग सफलतापूर्वक आरंभ हो गई। लिहाजा, परियोजना के चरण-तीन के बाद 800 मेगावाट वाला चरण-दो भी अब देश को रोशन करेगा। एनएचपीसी के परियोजना निदेशक रतिश कुमार, कार्यपालक निदेशक वीके रत्न, पार्वती प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक प्रभारी एके सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना की तो इसके बाद टरबाईन को घुमाने के लिए बटन दबाया गया। वहीं निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक केएम सिंह ने वीडियो कान्फे्रंसिंग के जरिए बिजली उत्पादन के लिए यूनिट को चलाने की प्रक्रिया की देखदेख की।  इस मौके पर यहां दोनों ही चरणों के सभी अधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। करीब 15 साल पहले आरंभ हुई 800 मेगावाट पार्वती परियोजना चरण दो में बिजली उगलने की प्रक्रिया आरंभ होते ही परियोजना प्रबंधन ने सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि पहली टरबाइन को घुमाने के लिए परियोजना के निदेशकों की टीम जिला कुल्लू के नगवाईं कार्यालय में दस्तक दे चुकी थी। बता दें कि 200 मेगावाट के चार यूनिट सहित कुल 800 मेगावाट की परियोजना का कार्य साल 2001 में आरंभ हुआ था। तब से उक्त परियोजना कई चुनौतियों का सामना कर चुकी है। 3900 करोड़ की इस परियोजना की लागत 6200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। परियोजना निदेशक ने इस मौके पर कहा कि टेस्टिंग की प्रक्रिया सफल होने के बाद एक यूनिट से बिजली बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी तो साथ ही अन्य चार यूनिटों का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।  इस मौके पर निगम मुख्यालय के डिजाइन एवं इंजीनियरिंग विंग के महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार, डिजाइन व ईएम के महाप्रबंधक अरविंद भट्ट सहित मुख्य अभियंता एवं अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App