पिस्टल की नोक पर गैंगरेप

By: Apr 23rd, 2017 12:02 am

नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने लूटी लुधियाना की युवती की अस्मत

नाहन— जिला मुख्यालय नाहन में पिस्टल की नोक पर एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस को कोर्ट के माध्यम से शिकायत मिली है कि लुधियाना की एक युवती के साथ कुछ युवाओं द्वारा पिस्टल की नोक पर गैंगरेप किया गया है। अदालत के आदेशों के बाद पुलिस ने इस   प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सबसे पहले उस युवती को तलाश रही है,जिसकी शिकायत पर अदालत के बाद यह मामला पुलिस में पहुंचा है। भले ही मामला वर्ष 2016 का है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में पंजाब के कुछ युवाओं ने लुधियाना की एक युवती को नाहन के विश्राम गृह में लाया जहां उसके साथ युवाओं द्वारा पिस्तौल की नोक पर बलात्कार किया । मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रोबेशनर डा. मोनिका ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर सामूहिक बलात्कार का मामला कोर्ट के मार्फत पुलिस में पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोर्ट के आदेशों के बाद आर्म्स एक्ट के अलावा आईपीसी के धारा 366, 376, 354 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के माध्यम से मिले आदेशों में युवती का पता लुधियाना का बताया गया है, लेकिन इस पर न तो कोई फोन नंबर है और न ही कोई मोबाइल नंबर है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से मिले पत्र के मुताबिक गत वर्ष सितंबर माह में पंजाब के परविंद्र सिंह, संदीप व एक अन्य व्यक्ति युवती को नौकरी का झांसा देकर गाड़ी में नाहन लाए। नाहन में ये युवा लड़की के साथ एक विश्राम गृह में ठहरे जहां उन्होंने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस पत्र में दर्शाए गए पते पर युवती की तलाश के लिए टीम भेजी है। एएसपीं प्रोेबेशनर ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मामला भले ही कई माह पुराना है लेकिन युवती के साथ पिस्तौल की नोंक पर सामूहिक बलात्कार का मामला बड़ा गंभीर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App