पीएनबी एटीएम में आग

By: Apr 30th, 2017 12:07 am

NEWSजोगिंद्रनगर- जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राज्य मार्ग पर मछयाल में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम में शनिवार को अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण शनिवार दोपहर को एटीएम रूम में स्थित यूपीएस में शार्ट सर्किट से आग की लपटें उठनी शुरू हो गइर्ं, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और दमकल विभाग की टीम में शामिल शेर सिंह,वीरेंद्र पाल, जयपाल, श्याम सिंह चालक तथा खेम सिंह ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने के कारण डेढ़ लाख रुपए का नुकसान आका गया है। हालांकि एटीएम के अंदर रखी नकदी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जोगिंद्रनगर क्षेत्र के एटीएम संचालक योगराज ने बताया कि मछयाल स्थित एटीएम में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि एटीएम के अंदर लगभग 18हजार रुपए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल कर बस्सी पंजाब नेशनल बैंक में जमा करवा दिया गया है। वहीं जोगिंद्रनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि एटीएम में डाली गई करंसी पूरी तरह सुरक्षित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App