पीएमओ में ऋण मामले की शिकायत

By: Apr 22nd, 2017 12:01 am

बजोली-होली परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी पर आरोप

भरमौर —  बजोली-होली जल विद्युत परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी जीएमआर के ऋण मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज हो गई है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत भरमौरी ने मामले की शिकायत पीएमओ को भेजी थी, जिस पर पीएमओ की ओर शिकायत मिलने की पुष्टि ई-मेल के जरिए कर दी है। अब इस मामले में जल्द पीएमओ की ओर से भी कार्रवाई होने की उम्मीद है। साथ ही मामले में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव ने जनजातीय आयोग को भी इसकी शिकायत की है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय सचिव दिल्ली में 27 अप्रैल को जनजातीय आयोग के दरबार में हाजिरी भरने जा रहे हैं। सुरजीत भरमौरी ने बताया कि होली घाटी में परियोजना प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की भूमि पर विभिन्न बैंकों से ऋण लेने के मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी गई थी। शिकायत में कहा गया है कि होली घाटी में 180 मेगावाट की परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी ने ग्रामीणों की भूमि पर बैंकों से लोन लिया है। इसका उल्लेख स्थानीय लोगों द्वारा लिए गए राजस्व कागजात में किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक व्यक्ति ने बैंक से लोन लेने के लिए अपनी जमीन को राजस्व रिकार्ड हासिल किया था। इस दौरान पता चला था कि उक्त भूमि 40 वर्षों के लिए जीएमआर कंपनी ने पट्टे पर ली है और इसके माध्यम से विभिन्न बैंकों से लोन भी हासिल किया है। नतीजतन इस मामले का पता चलने के बाद यहां पर हड़कंप मच गया है। सुरजीत भरमौरी ने कहा कि इसी मामले को लेकर वह 27 अप्रैल को दिल्ली में जनजातीय आयोग के समक्ष भी व्यक्तिगत रूप से इस मामले को रखेंगे। जनजातीय आयोग को इस मामले की शिकायत ई-मेल के जरिए भेजी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App