पीजीटी मैथ का परीक्षा परिणाम घोषित

By: Apr 13th, 2017 12:01 am

शिमला – लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए गणित पीजीटी की आयोजित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। गणित पीजीटी के 31 पदों के लिए 2636 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 2398 को प्रोविजनली एडमिट किया गया था। इनमें से 1151 उम्मीदवारों ने तीन दिसंबर को हुई छंटनी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 123 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। लोक सेवा आयोग इससे पहले भूगोल पीजीटी परीक्षा की छंटनी परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर चुका है। लोक सेवा आयोग दूसरी पीजीटी परीक्षाओं की छंटनी परीक्षा  का परिणाम तैयार कर रहा है। आयोग जल्द से जल्द इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित करवाकर उम्मीदवारों को चयन करना चाह रहा है ताकि इसी सत्र में शिक्षकों के खाली पदों को भरा जा सके और जहां स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, वहां सरकार इनकी तैनाती कर सके। लोक सेवा आयोग के सचिव संजीव पठानिया ने कहा है कि आयोग ने गणित पीजीटी की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App