पीपल जातर मेले में होगा रशियन डांस

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  पहली बार पीपल जातर (मेले) के दौरान सप्रिंग क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बेटी बचाओ व नारी शक्तिकरण को मजबूत करते हुए पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष बिमला मंहत का कहना है कि बहुत सी युवतियों को मंच नहीं मिल पाता है, जिस कारण से वे अपनी कला को अंदर ही दवा कर रखती है। इसी उद्देश्य से पहली बार कुल्लू में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी लोग बेटी होने पर दुखी होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आज जिस तरह से बेटी ही हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। ऐसे में हर एक माता-पिता को गर्व महसूस होना चाहिए कि उनके पास बेटी है। उन्होंने कहा कि  सप्रिंग क्वीन प्रतियोगिता में सभी लड़कियां नई हैं, जो कि पहली बार मंच पर कदम रख रही हैं, जिसमें अधिकतर निर्धन घरों से भी संबंध रखती हैं, लेकिन फिर भी वे लड़कियां आज यहां इस तरह की प्रतियोगिता का हिस्सा बनी हैं। केवल इसी उद्देश्य से की वे भी कुछ कर सकती हैं। सभी लड़कियों को बेहतर तरीके से तैयार नगर परिषद अध्यक्ष की बेटी करवा रही है। बेटी होगी तो ही संसार में बेटा आएगा। इसी का संदेश में इस कार्यक्रम के माध्यम से देना चाहती हैं। उधर, पहली बार पीपल मेले के स्तर को बढ़ाने के लिए यहां नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी बेहतर प्रयास कर रहे हैं। जहां पर इस बार बालीवुड कलाकारों सहित रशियन नृत्य भी पीपल मेले में देखने को मिलेगा। हालांकि हर साल दशहरे में रशियन ग्रुप अपनी संस्कृति की छटा जरूर दिखाते हैं, लेकिन इस बार यह पहला मौका होगा। नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत की मानें तो मेले को बेहतर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी  जिले व स्थानीय कलाकारों को भी यहां प्रस्तुति देने का मौका दिया जा रहा है। यही नहीं, इस बार किनौर जिला के भी  कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App