पेपर रद्द, फिर भी 27 दिन में नतीजे

By: Apr 26th, 2017 12:15 am

बोर्ड ने एक साथ सभी विषयों का रिजल्ट निकाल किया कमाल

newsधर्मशाला –  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जमा दो की सभी संकायों के वार्षिक परीक्षा परिणाम मात्र 27 दिन के भीतर ही घोषित कर दिया गया है। इससे पहले वर्ष 2016 में शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को मात्र 25 दिनों में ही परीक्षा परिणाम थमा दिया था। इस वर्ष परीक्षाएं रद्द होने के कारण दोबार आयोजित करवाने के बावजूद शिक्षा बोर्ड सभी संकायों का परिणाम एक साथ निकालने में सफल रहा है। शिक्षा बोर्ड के इतिहास में दूसरी बार 27 दिन में ही प्रदेश के 102075 उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम मिल गया है। इससे छात्र अब भविष्य के लिए उचित योजना बनाकर दाखिला ले सकेंगे। बोर्ड ने मार्च] 2017 में जमा दो की परीक्षा परिणाम मात्र 27 दिनों में ही घोषित करके लाखों छात्रों को राहत दी है। जमा दो के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम बोर्ड ने एक साथ घोषित किया है। शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों ने दिन-रात की मेहनत से जल्द परिणाम मिला है। शिक्षा बोर्ड ने इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले दो दिन देरी से परिणाम घोषित किया है। परीक्षाओं के दौरान निचार से फिजिक्स व कम्प्यूटर साइंस का पेपर चोरी हाने के कारण ये पेपर दोबारा करवाने पड़े थे, जिसके चलते परीक्षा परिणाम आने में भी कुछ समय अतिरिक्त लगा है। वर्ष 2016 में भी परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को ही घोषित किया गया था और इस बार भी। गौरतलब है कि  वर्ष 2011 में सात मई को परिणाम घोषित किया गया था। इसके अलावा 2012 में 25 मई को, वर्ष 2013 में छह मई, मार्च 2014 में छह मई को, वर्ष 2015 में 30 अप्रैल, वर्ष 2016 में 25 अप्रैल और अब वर्ष 2017 को भी 25 अप्रैल को ही छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है।

…और हांफ गई बोर्ड की वेबसाइट

चंबा — साल भर की मेहनत जानने के लिए बेताब छात्रों को घाषित परीक्षा परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मंगलवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट के बाद बोर्ड की साइट ही जवाब दे गई, जिससे छात्र परेशान रहे। नेटवर्क की कमी और दूरदराज के क्षेत्रों से संबंध रखने वाले छात्रों को अभी भी परीक्षा परिणाम का पता नहीं चल पाया है। शहरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाले भी कई छात्र नेटवर्क की कमी से मंगलवार शाम तक जानकारी नहीं जुटा पाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App