प्रदेश में फिर से बेटियों की बल्ले-बल्ले

By: Apr 26th, 2017 12:15 am

स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो के सभी संकायों की मैरिट में 55 स्थानों में से 38 में कुडि़यां, 17 पर गबरू

newsधर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो की सभी संकायों की वार्षिक परीक्षाओं में एक बार फिर से देवभूमि की बेटियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। जमा दो के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में मैरिट के 55 स्थानों में 38 में कुडि़यों ने बाजी मारी है, जबकि गबरूओं के हिस्से में मात्र 17 ही स्थान आ पाए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश भर में कॉमर्स और आर्ट्स में नंबर वन भी लड़कियां ही रही हैं, जबकि मात्र साइंस में ही लड़के छाए रहे हैं। वहीं आर्ट्स विषय के परिणाम में 14 में से 13 में लड़कियां और मात्र एक स्थान पर ही लड़का काबिज हो पाया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मंगलवार को जमा दो के सभी विषयों का परिणाम एक साथ घोषित किया। आर्ट्स विषय में छात्राओं ने अपनी एकतरफा हुकुमत जमा दी है। आर्ट्स के कुल 14 टॉपरों में से 13 लड़कियां और एक लड़का रहा है। प्रदेश भर में पहला स्थान जिला मंडी के द्रंग स्कूल की नेहा 476 रही। दूसरे और तीसरे स्थान पर भी बेटियों सिरमौर के गर्ल्ज स्कूल नाहन 475 द्वितीय, सिरमौर के ही घलणघाट स्कूल की दिक्षिता शर्मा 471 और शिमला जिला के ठियोग स्कूल की सपना 471 ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा कॉमर्स के कुल 14 टॉपरों में से 11 में लड़कियां छाई हुई हैं, जबकि मात्र तीन ही स्थान लड़कों को मिल पाए हैं। कॉमर्स विषय में भी प्रदेश भर में पहले दो स्थानों पर बेटियों ने ही बाजी मारी है। इसमें सिरमौर जिला के करियर एकेडमी स्कूल नाहन की फाल्गुनी अग्रवाल 484 के साथ पहले और जिला ऊना की डीएवी स्कूल की प्रिया सैणी 479 दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सांईस विषय में कुल 27 टॉपरों में से 14 में लड़कियां, जबकि कड़ी टक्कर देते हुए 13 स्थानों में लड़कों ने बाजी मारी है। हालांकि प्रदेश में साइंस विषय में पहले स्थान पर जिला कांगड़ा के रैहन स्कूल के ऋतिक कंदोरिया रहे हैं, जबकि टॉप-10 की मैटिर में 14 लड़कियों ने अपना स्थान बनाया है। बहरहाल, प्रदेश भर में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ कर झंडे गाड़ दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App