प्लस टू रिजल्ट में चमका ब्लू स्टार

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की बारहवीं कक्षा का परिणाम सौ फीसदी रहा है। इस साल स्कूल की जमा दो कक्षा के विभिन्न संकायों में 150 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 142 होनहारों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। ब्लू स्टार के होनहारों की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। 477 अंक हासिल कर अक्षत स्कूल का टॉपर बना है। इसके साथ ही अक्षत ने मैरिट लिस्ट की टॉप पंद्रह में भी अपनी जगह बनाई है। ब्लू स्टार स्कूल का जमा दो साइंस का रिजल्ट जहां 98 प्रतिशत रहा है, वहीं आर्ट्स और कामर्स का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों अक्षत, अराधिता, ओजस्वी, रिया, रिया, रजंनी, राशि राणा, वासु गौतम, आशीष धीमान व आशीष कौशल आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 42 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए और 106 बच्चों का रिजल्ट 60 प्रतिशत से ऊपर अंक का रहा है। इनमें तीन विद्यार्थियों अक्षत, अराधिता व ओजस्वी ने बोर्ड परीक्षा में पहले पंद्रह में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय प्रधानाचार्या डा. सुमनलता ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी है। स्कूल प्रबंधक तारा चंद व उपप्रधानाचार्य प्रो. विकास दीक्षित ने भी इस शानदार उपलब्धि पर सभी होनहारों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App