फुटबाल में दम दिखाने को तीन से चार घंटे प्रैक्टिस

By: Apr 15th, 2017 12:05 am

हिमाचल फोरम

news‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खासा जोश है। मीडिया गु्रप की अनूठी पहल से जहां युवाओं को विश्व के नंबर वन खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, वहीं खेल से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी बाहर आएगी..

खिलाड़ी : गुलजार

प्रैक्टिस : सुबह-शाम

पोजीशन : डिफेंस

पसंदीदा प्लेयर : मैसी

प्रेरणाः संदीप लाली

‘दिव्य हिमाचल’ के फुटबाल लीग की जैसे-जैसे ट्रायल की तिथियां नजदीक आ रही हैं। खिलाडि़यों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर कोई फुटबाल लीग के ट्रायल को लेकर काफी उत्साहित है। सावित्री स्कूल का गुलजार छठी कक्षा का छात्र है। वह बाल स्कूल मैदान में पिछले दो वर्षों से फुटबाल की बारीकियां सीख रहा है। फुटबाल टीम में वह डिफेंस के तौर पर खेलता है। उसका पसंदीदा खिलाड़ी मैसी है। उनका एक ही सपना है कि वह भी देश की टीम का हिस्सा बने। इसके लिए वह मैदान में सुबह-शाम कड़ा अभ्यास कर रहा है। फुटबाल में संदीप लाली उन्हें काफी मोटिवेट कर रहे हैं।

खिलाड़ी : कार्तिक राणा

प्रैक्टिस : तीन से चार घंटे

पोजीशन : मिड

पसंदीदा प्लेयर : रोनाल्डो

प्रेरणाः इंटरनेशनल खिलाड़ी

कार्तिक राणा सावित्री स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र है। उसका कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ की फुटबाल लीग उनके सपनों को साकार करने आ रही है। वह इस तरह के इवेंट का कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे। लीग के जरिए नए-नए युवा खिलाड़ी उभरकर आएंगे। इसके लिए वह मैदान में सुबह-शाम तीन से चार घंटे कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। टीम में मिड के तौर पर खेलते हैं। उनका पंसदीदा खिलाड़ी रोनाल्डो है। वह फुटबाल की डेढ़ वर्ष से बारीकियां सीख रहे हैं, ताकि वह भी एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App