फेसबुक पर फोटो फिल्टर फीचर

By: Apr 27th, 2017 12:02 am

फेसबुक ने ऐलान किया है कि वह अपने भारत के यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर ला रहा है। खासकर भारत के लिए डिजाइन किए गए लोकल कैमरा इफेक्ट का रोल आउट शुरू कर दिया गया है। यह जियो स्पेसिफिक एक्सपीरियंस के हिसाब से दिल्ली, मुंबई, गोवा व अन्य जगहों के लिहाज से भी हैं और मूड के हिसाब से भी कस्टम इफेक्ट बनाए गए हैं। बुधवार को दिल्ली में ‘फेसबुक अ प्लेस टू कनेक्ट’ नाम से खास इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फेसबुक ने दिखाया कि वह कैसे अपने एप्लीकेशंस, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और ऑक्युलस से लोगों को जोड़ रहा है। इस मौके पर यह जानकारी भी दी गई कि जल्द ही फेसबुक लाइट वर्शन के लिए एफबी रिएक्शंस रोल किए जा रहे हैं। एफबी पर लाइक बटन के एक्सटेंशन के तौर पर देखे जाने वाले यह इमोटिकांस काफी लोकप्रिय रहे हैं और फेसबुक पर 2016 में इन्हें पेश किए जाने के बाद से 300 अरब रिएक्शंस एफबी पोस्ट पर हो चुके हैं। फेसबुक का कहना था कि भारत हमारे लिए काफी अहम है और यहां उनके लिए 18.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। पिछले महीने ही फेसबुक ने कैमरा फीचर भी लांच किया है। इस मौके पर फेसबुक ने अपने बाकी प्रोडक्ट इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के भी नए फीचर्स पर जानकारी दी। व्हाट्सऐप पर कंपनी का कहना था कि वह कारोबारियों के लिए ऐसे सॉल्यूशंस लाने पर काम कर रहा है, जो उन्हें ग्राहकों से जोड़े। व्हाट्सऐप से जुड़ी टीम के लोगों का कहना था कि आने वाले दिनों में छोटे और बड़े बिजनेस के साथ हम कई तरह के टेस्ट कर सकते हैं और भारत का इसमें अहम रोल रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App