फोन की जगह माला…कंपनी फुर्र

By: Apr 25th, 2017 12:01 am

डैहर – ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों में डैहर उपतहसील में पिछले हफ्ते एक युवक को मोबाइल की जगह पार्सल में घास मिलने के बाद अब एक बार फिर अन्य गांव का युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। अबकि बार युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन फर्जी कंपनी द्वारा धोखाधड़ी कर तीन हजार रुपए का चूना लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला कुछ सप्ताह पहले का है, लेकिन पिछले हफ्ते ‘दिव्य हिमाचल’ की खबर में मंगवाया मोबाइल निकाला घास प्रकाशित होने के बाद युवक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला उजागर किया। युवक ने बताया कि इंटरनेट पर सर्च करते हुए उसे एक ऑनलाइन कंपनी द्वारा नामी कंपनी का महंगा दस हजार कीमत वाला मोबाइल फोन मात्र तीन हजार में खरीदा। युवक ने भी सस्ते में महंगा मोबाइल पाने के लालच में ऑर्डर कर दिया व पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर चुकता कर दिए। पार्सल खोलने के उपरांत युवक को एक डिब्बे में रुद्राक्ष की माला के साथ भगवान शंकर की एक छोटी सी मूर्ति प्राप्त हुई। उसे उसके साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। युवक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात किसी को नहीं बताई और न ही पुलिस को शिकायत की। युवक ने बताया कि बहुत तलाशने पर भी इस कंपनी का कोई भी सुराग इंटरनेट पर नहीं मिला। डैहर पुलिस चौकी प्रभारी जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगों को ऐसे प्रलोभनों वाले फर्जी ठगों की फोन कॉल्स को नजरअंदाज करके ठगी से बचना चाहिए, कई कंपनी फर्जी हो सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App