फोरेंसिक टीम जांचेगी अग्निकांड

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – शहर में हुए बड़े अग्निकांड की जांच अब फोरेंसिक टीम करेगी। मंडी से फोरेंसिक टीम हमीरपुर पहुंच गई है। शनिवार दोपहर बाद टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। इसके साथ ही प्रभावित परिवार के बयान भी कलमबद्ध किए हैं। टीम के निरीक्षण के बाद ही आगजनी के कारण का सही पता चल सकेगा। हालांकि अब तक बेल्डिंग के दौरान चिंगारी से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट में घटना के सही कारण सामने आएंगे। हमीरपुर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे नंदा ट्रांसपोर्ट के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम आग की भेंट चढ़ गया। आग लगते ही सूचना अग्निशमन केंद्र हमीरपुर को दी गई। अशोक कुमार की अगवाई में मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भीषण आग में सबंधित परिवार को करीब 66 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। गोदाम के अंदर रखा कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया है। हालांकि प्रथम दृष्टया में बेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी गिरने से आगजनी की घटना पेश आने के कयास लगाए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों में बने सस्पेंस से पर्दा उठाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शनिवार को टीम के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद घटना के कारणों का सही पता चल सकेगा। एसएचओ हमीरपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App