बंजार के पनियाली में तीन घर राख

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

बंजार – उपमंडल ब्ांजार के पनयाली गांव में भयंकर आगजनी की घटना में तीन घर आग की चपेट में आ गए हैं। आगजनी की इस घटना में मकान पलभर में जलकर राख के ढेर में तबदील हो गए। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। जब आग जीतराम के घर में लगी थी तो यहां इसे बुझाने के लिए पानी सहित अन्य साधन नहीं थे, जिसके चलते मकान पल भर में देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन कुछ नहीं हो पाया। पंचायत प्रधान शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह तीनों घर जीतराम पुत्र पुनेराम, बिमला देवी पत्नी ठाकुर दास और चमन शर्मा पुत्र जीत राम के थे। मकान में एक किराना की दुकान भी थी, जिसका सारा सामान आगजनी की घटना में जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार आगजनी की घटना के समय घर में कोई भी नहीं था, ऐसे में यहां आगजनी कैसे हुई इसका कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही बंजार तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग की टीम तथा बंजार पुलिस के जवान घटना स्थल के लिए पहुंचे। एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि घटना प्रभावितों को फौरी राहत के रूप में पंद्रह हजार नकद राशि दी, साथ ही कंबल और एक माह का राशन भी दिया जाएगा। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

न सड़क, न पानी

उपमंडल बंजार का पनयाली गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम है, जिस कारण ऐसी आगजनी जैसी घटना होने पर वहां न तो अग्निशमन वाहन भेजा जा सकता है, और न ही पानी का कोई स्रोत वहां स्थित है। ऐसे में आग बुझाने में काफी समस्याएं पेश आईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App