बंजार में सड़कें हुई खस्ताहाल

By: Apr 19th, 2017 12:05 am

बंजार —  उपमंडल बंजार में सड़कों की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। सड़कों की खस्ता हालत के चलते यहां के पर्यटन कारोबार को भी नुकसान पहुंच रहा है। बता दें कि उपमंडल बंजार में सड़कें बेहद खस्ता हो गई हैं। सड़कों की जगह-जगह से टायरिंग उखड़ गई है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को हिचकोले भरा सफर तय करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं वाहन चालकों को भी कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटन स्थलों तक अपने वाहनों को पहुंचाना पड़ रहा है। जहां एक ओर सड़कों की हालत खस्ता पड़ी है तो वहीं पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि उपमंडल में पर्यटन सीजन आरंभ हो चुका है तथा यहां के तमाम होटल, होमस्टे तथा गेस्ट हाउस अब पर्यटकों से भरने लगे है। स्थानीय लोग जो पर्यटन उद्योग से जुड़े है यहां आने वाले मेहमानों को अपनी तरफ  से पूरी सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खस्ता हालत सड़कें उनके कारोबार में बाधा बन रही हैं। स्थानीय पर्यटन कारोबारी संदीप, ललित, खेम भारती, प्रीतम शर्मा का कहना है कि अगर बंजार मे पर्यटन व्यवसाय को प्रदेश सरकार बढ़ावा देना चाहती है, तो यहां की सड़कों को खस्ता हालत को सबसे पहले सुधारना होगा, तभी क्षेत्र में पर्यटन कारोबार अच्छा चमकेगा। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार उपमंडल बंजार में ऐसे कई स्थल हैं जहां बेहद सुंदर स्थल हैं, लेकिन मार्गों की खस्ता हालत के चलते पर्यटन इन स्थलों तक नहीं पहुंच पाते हैं। क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों ने प्रदेश सरकार से उपमंडल बंजार की खस्ता हालत सड़कों में सुधार करने की मांग उठाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App