बड़सर में कांग्रेस को ‘अपनों’ से खतरा…भाजपा में भी टिकट का लफड़ा

By: Apr 24th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  सियासत की सबसे उपजाऊ भूमि वाले बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अपने वर्चस्व की जंग लड़ने को तैयार है। मिशन रिपीट के उद्देश्य से कांग्रेस चुनौतियों से निपटने को प्रयासरत है। इस सीट पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल को भाजपा की बजाय अपनों से ज्यादा निपटना होगा। सादगी का अभिप्राय बने इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर विधानसभा से कांग्रेस का एक बार फिर चेहरा होेंगे। हालांकि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा और कांग्रेस प्रदेश सचिव सीताराम भारद्वाज पेश कर रहे हैं। इंद्रदत्त लखनपाल से नाराज चल रहे दोनों ही नेता खुलेआम अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। सीताराम भारद्वाज ने अपना जनसंपर्क अभियान जमीनी स्तर पर शुरू कर दिया है। सामाजिक कार्यों के बूते वह जनता के बीच अपना दावा पेश कर रहे हैं। जुझारू विधायक का तगमा हासिल कर चुके मंजीत डोगरा की लंबे समय से इंद्रदत्त लखनपाल से चल रही खटपट जगजाहिर हो गई है। अपनी धर्मपत्नी को रिकार्ड मतों से लगातार जिला परिषद का चुनाव जिता रहे मंजीत डोगरा जनता के बीच अपनी दावेदारी की दुहाई दे रहे हैं। हालांकि इंद्रदत्त लखनपाल की शराफत का विपक्ष भी दीवाना है। अपनी सादगी के बूते पर वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम लोगों के काम को तरजीह देते हैं। इसी को आधार बनाकर वह विधानसभा में दूसरी बार पहुंचने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस कार्यकाल को छोड़कर पिछले दो दशकों में बड़सर के किले पर भगवा ब्रिगेड का एक छत्र राज रहा है। भाजपा के तेज तर्रार नेता बलदेव शर्मा ने विधानसभा में जीत की हैट्रिक लगाकर बड़सर को भाजपा का दुर्ग बनाया है। बलदेव शर्मा अपने वर्चस्व की जंग लड़ने के लिए बड़सर में विपक्ष की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। पिछले चार सालों से उनकी सक्रियता टिकट का प्रबल दावेदार बना रही है। हालांकि छात्र राजनीति से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले राकेश बबली भी टिकट के दावेदार बनकर उभरे हैं। युवा मोर्चा के पंजाब के प्रभारी रह चुके राकेश बबली दिल्ली प्रांत में विद्यार्थी परिषद के इंचार्ज के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में वह भाजपा के बागबानी सैल के राष्ट्रीय संयोजक हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलनयन ने भी संगठन में अपनी सक्रियता का खासा प्रभाव छोड़ा है। इस कारण वह भी टिकट के दावेदारों में शामिल हुए हैं। भाजपा प्रदेश सचिव विनोद ठाकुर का नाम भी टिकट के चाह्वानों में शुमार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App