बलाहर में संस्कृत विषय पर संगोष्ठियां

By: Apr 24th, 2017 12:01 am

परागपुर —  हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन रविवार को किया गया। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली के परागपुर के बलाहर स्थित वेद व्यास परिसर के सभागार में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्त राम ने शिरकत की। इस अवसर पर संस्कृत के विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियों का आयोजन भी किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे ने की। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्र ने की। वहीं साहित्य संगोष्ठी के दौरान डा. वल्लभ शर्मा ने संगोष्ठी का प्रारंभ किया। वेदांत संगोष्ठी में डा. समीर जा ने विद्वानों का आह्वान करते हुए सत्य ज्ञान मनंत ब्रह्म विषय के अधिकृत शोध पत्रों को पढ़ा।  कार्यक्रम में डा. केबी सुब्बारायडू, डा. अशोक चंद्र गौड़, डा. किशोर कुमार, डा. जय प्रकाशद्व, डा. विजय पाल, डा. हरिनारायण द्विवेदी, डा. ब्रज भूषण ओझा, डा. मनोज श्रीमाल, डा. मनीष कुमार, अमित कुमार वालिया, डा. नारायण ठाकुर, डा. पीबीवी सुब्रह्मण्यम व डा. गणेश आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App